पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नकली दवाइयां बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले गैंग का दून पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए लाखो रुपये की नकली दवाइयों की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो लग्जरी कार भी बरामद की गई है। दोनो आरोपी नकली दवाइयों से करोड़ो का व्यापार करते थे, और दिल्ली की एक फार्मा कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बनाकर देशभर में सप्लाई किया करते थे। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त टीम को ये कामयाबी हाथ लगी है।दरअसल बीते दिन थाना रायपुर में विक्रम रावत पुत्र श्याम सिंह रावत निवासी फ्लैट 301 अपेक्स टावर अशोक विहार गुडगांव जो JAGSONPAL PHARMACEUTICALS LIMITED के डिप्टी मैनेजर है ने एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि सचिन शर्मा प्रोपराईटर एस0एस0 मेडिकोज अमन विहार देहरादून अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी कम्पनी JAGSONPAL PHARMACEUTICALS LIMITED के नाम से जालसाजी, कूटरचना व धोखाधडी कर नकली/मिलावटी दवाइयां बनाकर बेची जा रही हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेशानुसार तत्काल थाना रायपुर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। और क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम का गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
—————————————-
“पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश….
पुलिस टीम ने नामजद आरोपी सचिन शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी की तो मालूम हुआ सचिन शर्मा का अमन विहार में एक मेडिकल शॉप है, जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सचिन शर्मा व उसके पार्टनर विकास कुमार को पाल्टेक्निक रोड धर्मकांटा रायपुर के पास से रेंज रोवर गाडी के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से वाहन में रखी इन्डोकेप व इन्डोकेप एस0आर0 दवाईयों के 24 डिब्बे कुल 7200 कैप्सूल नकली दवाईयां बरामद हुई।
—————————————-
“पूछताछ में खुला राज…..
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मकदूमपुर गांव पर उनकी एक फर्जी फैक्ट्री है और गोदावरी रूडकी के पास फ्लैट में उनकी नकली दवाईयां व सम्बन्धित सामाग्री रखी हुई है, जिसे वह मूल दवाई की कम्पनी के नाम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर मकदुमपुर गांव निकट लकनौंता चौराहा झबरेडा हरिद्वार स्थित फैक्ट्री व आरोपी सचिन शर्मा के गोदावरी रूडकी हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाईयाँ, नकली दवाईयां बनाने के उपकरण, नकली दवाईयां बनाने के लिए कच्चा माल व अन्य सामाग्री बरामद कर ली, साथ ही मकदूमपुर हरिद्वार में स्थित फैक्ट्री को सील कर दिया गया। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
“ऐसे खड़ा किया नकली दवाइयों का काला कारोबार….
आरोपी सचिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह और विकास दोनो एक दूसरे को पहले से ही जानते है। सचिन स्टेफफोर्ड लैबोरेट्री लिमिटेड भगवानपुर में सुपरवाईजर का काम करता था, जहाँ दवाईयाँ बनती है और विकास जगसन पाल फार्मास्यूटिकल कम्पनी में हरिद्वार में मार्केटिंग का काम करता था। दोनो की कोरोना काल में नौकरी छूट गयी थी। इसलिए दोनो ने मिलकर जैगसन पाँल कम्पनी व वर्लटर बूसनल कम्पनी की नकली दवाईयाँ तैयार कर मार्केट में बेचने का प्लान बनाया। दवाई कंपनी में काम करने के दौरान दवाईयों के बनाने की जानकारी हो गई थी, कि दवाईयाँ कैसे बनती है। उन्होंने बताया इससे पहले उनके द्वारा कई फर्म खोली गयी। वर्तमान में वर्ष दिसम्बर 2022 से एक एस0एस0 मेडिकोँज नाम से एक फर्म खोली थी, जिसका प्रोपराईटर सचिन हूँ, लेकिन यह फर्म दोनो की पार्टनरशिप फर्म है। इस फर्म से जितना लाभ होता है, उसको बराबर बाँट लिया जाता था। उन्होंने बताया हमारे द्वारा कम्पनी की दवाईयाँ अपनी फैक्ट्री मकदूमपुर गाँव निकट लखनौता चौराहा झबरेड़ा में बनाते है, जहाँ फैक्ट्री में दवाईयाँ बनाने के लिये मशीने रखी है और वहां हमारा कच्चा माल भी रखा है। हम लोग दवाईयाँ बनाने के लिए कच्चा माल रोलेक्स फार्मा बाम्बे की एक कम्पनी से खरीदते थे, जिसका भुगतान आँनलाईन किया जाता था, जहां से कच्चा माल विजयलक्ष्मी ट्रांसपोर्ट से रुड़की आता है, जिसे रुड़की में उतारकर अपनी फैक्ट्री में ले जाया जाता था। कच्चे माल की डिलीवरी हफ्ते में ली जाती थी। उसके बाद वहाँ सचिन और विकास फार्मा स्यूटिकल कम्पनी व अन्य कम्पनी की दवाईयाँ को उनके कम्पोजिशन के आधार पर कुछ कम मात्रा में भरकर नकली दवाईयाँ बनाते थे। जिसे अपनी एस0एस0 मेडिकोज नाम की फर्म से सेल करते थे। एस0एस0 मेडिकोज की फर्म बनाने के लिए सचिन ने अपने नाम से ड्रग लाईसेन्स भी लिया है, जो वर्ष 2022 में बनवाया गया था।
एसएस मेडिकोज नाम की फर्म का आँफिस देहरादून में सहस्त्रधारा रोड़ पर खोला है, जहाँ से तैयार दवाईयो को दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरो में बेचते है। मार्केटिंग में होने के कारण विकास के पहले से मेडिकल डीलरों से सम्पर्क थे।जिसके चलते अन्य राज्यो के मेडिकल स्टोर व डीलरो को फैक्ट्री में तैयार दवाईयाँ बेची जाती थी। एक हफ्ते में दवाई की 10 पेटी करीब 200 डिब्बे तैयार होते थे, जिन्हे बेचकर करोड़ो रुपये का लाभ और कई सम्पत्तियाँ भी अर्जित की गयी है।
—————————————-
“अवैध कारोबार से अर्जित की करोड़ो की संपत्ति…..
नकली दवाइयों के काले कारोबार से आरोपियों ने करोड़ो की संपत्ति अर्जित की। आरोपियों में बताया रेंज रोवर कार भी इन्ही पैसो से ली गई है। इसके साथ ही विकास ने रुड़की में 35 लाख रुपये का प्लाँट व 12 लाख रुपये की KIA सोनेट कम्पनी की गाड़ी खरीदी है। उषा इन्क्लेव में 50 लाख रुपये का मकान व मकदूनपुर में फैक्ट्री के लिए 04 बीघा जमीन भी ली है। जिस पर फैक्ट्री स्थापित किए जाने का विचार चल रहा था। पुलिस ने विकास की धोखाधडी से अर्जित की गयी वाहन KIA को भी कब्जे पुलिस लिया है।
—————————————-
“गिरफ्तार अभियुक्त…..
1- सचिन शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा निवसी अशोका पुरम निकट गोदावरी होटल दिल्ली रोड़ थाना मंगलौर रुड़की हरिद्वार हाल पता- अमेजन कालोनी, सहस्त्रधारा रोड़ निकट एसआर पैट्रोल पम्प वाली गली नं0 03 रायपुर देहरादून, उम्र- 40 वर्ष
2- विकास पुत्र श्री उदयवीर निवासी ग्राम बेड़ाआसा पोस्ट बेड़ाआसा तहसील जानसठ थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता- अमेजन कालोनी सहस्त्रधारा रोड़ थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 32 वर्ष
—————————————
“बरामदगी का विवरण….
1- INDOCAP एस0आर0 कैप्सूल की 20 पेटी में रखे कुल 2500 डिब्बे कुल 7,50,000 कैप्सूल
2- नीले प्लास्टिक के 07 डिब्बों में रखे कुल 9,01,000 कैप्सूल
3- काली रंग की 11 प्लास्टिक की पन्नी में रखे 12,82,600 कैप्सूल
4- विभिन्न बैंको की 24 चौक बुक
5- INDOCAP एस0आर0 खाली कैप्सूल बाक्स के रैपर 3000
6- खाली कैप्सूल 1,00,000/-
7- दवाई बनाने हेतु कच्चा माल 50 किलो
8- सीलिंग हेतु कम्पनी के टेप रोल 107
9- कम्पनी का प्रिन्टेड फायल कवर बडे 15
10- कम्पनी के गत्ते की खाली पेटी 50
11- नकली दवाईयों की टैक्स इनवाइस बिल -07
12- HP लैपटाप -1,
13- मोबाइल फोन -07
14- रैंज रोवर गाडी सं0 TO 923 CH7967B- 01 (कीमत लगभग एक करोड रूपये)
15- KIA गाडी सं0 UK 17R-2647 -01
16- नकली दवाईयां बनाने के उपकरण
17- नकली दवाईयां बनाने की मशीनें
—————————————-
“पुलिस टीम……
टीम प्रभारी- अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष थाना रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 नवीन जोशी व0उ0निरी0 थाना रायपुर देहरादून
3- उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता
4- उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी बालावाला
5- उ0नि0 रमन बिष्ट थाना रायपुर देहरादून
6- उ0नि0 राजेश असवाल चौकी प्रभारी मयूर विहार
7- हे0का0 सन्तोष कुमार
8- हे0का0 दीपप्रकाश
9- का0 सौरभ वालिया
10- का0 हिमांशु
11- का0 मंजीत
—————————————-
“एसओजी टीम……
1- निरीक्षक एन0के0 भट्ट, प्रभारी एसओजी देहरादून
2- हे0कानि0 किरन
3- कानि0 ललित
4- कानि0 पंकज
5- कानि0 अमित