पंच👊नामा
रुड़की: इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रुड़की में समय-समय पर छात्रों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता और विभिन्न क्षेत्रों के दृशन कराए जाते है।
इसी कड़ी में संस्थान की ओर से विधि के छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानाचार्य डॉ मुकेश भारती के नेतृत्व में 4 दिवसीय गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रो में दर्शन के लिए गया, जहा डोर टू डोर विधिक जागरूकता शिविर चलाकर लोगों को विधि से संबंधित जानकारियां एवं उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई।
गांव में वृद्धों व महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओ के संरक्षण के लिए कई कानून बनाए गए है। बाल विवाह कानूनन जुर्म है इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए कानून में कठोर दंड के प्रावधान है। बाल अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित कानूनी जानकारी भी लोगों को दी गई।
इसके साथ ही मानव व्यापार एवं व्यावसायिक यौन शोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रमीणों को विधि के प्रति जागरूक किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश भारती ने बताया कि छात्र ऐसे कार्य करके बड़े उत्साहित है।
छात्रों के साथ साथ विधि विभाग की फैकल्टी आयशा,अंकुर मोदी, मृणालिनी टंडन, सारा वली, अंकुर शर्मा, देवेंद्र, वर्णिका, पुनीत खन्ना, दीपा सैनी, मोहित, पारस आदि भी छात्र छात्राओं के साथ मौजूद है और उनका ज्ञान बढ़ा रहे है।