प्रवीण कोश्यारी बने मंगलौर कोतवाल, अमरजीत फिर गंगनहर…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत ने किए तबादले...
प्रवीण कोश्यारी बने मंगलौर कोतवाल, अमरजीत फिर गंगनहर
: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत ने किए तबादले
: ज्वालापुर और शहर कोतवाली में भेजे एसएसआई
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने तीन इंस्पेक्टरों और तीन दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले हैं। चर्चित लाठीचार्ज प्रकरण में मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट के तबादले के बाद गंगनहर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी को मंगलौर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह को एक बार फिर गंगनहर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में तैनात इंस्पेक्टर राकेंद्र कठैत को शहर कोतवाली प्रभारी बनाए गए हैं। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी को शहर कोतवाली एसएसआई बनाया गया है।

लंढौरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा को ज्वालापुर एसएसआई बनाया गया है।

जबकि, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रफत अली को एसएसआई मंगलौर बनाकर भेजा गया है।