
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: सरकारी जमीनों पर बने धर्मस्थल व अतिक्रमण हटाने को लेकर चल रहे अभियान के बीच ज्वालापुर के मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की।

मुस्लिम जनप्रतिनिधियों और मौअज्जिज़ लोगों के इस प्रतिनिधिमंडल ने बहादराबाद में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि से मजार हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अभियान में भेदभाव ना बरतने की अपील की।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने भरोसा दिलाया कि अभियान में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमण है, उसे निश्चित तौर पर ईमानदारी से हटाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इन दिनों पूरे प्रदेश में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण और धर्मस्थलों को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन पहले बहादराबाद में डेढ़ सौ साल पुरानी पनचक्की के जर्जर भवन और उसके बाहर बने मजार को पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करा दिया था।

जिसको लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी बनी हुई थी। हालांकि, प्रशासन ने लालजीवाला क्षेत्र में गंगा किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही श्यामपुर क्षेत्र में भी एक मंदिर और एक मजार सहित कई अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। मंदिर हटाने पर श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के हिंदू श्रद्धालु भी नाराज हैं।

इस बीच बुधवार को ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी, भाजपा नेता बाबर खान, हाजी जमशेद खान, हाजी मुकर्रम अली, पार्षद इसरार सलमानी, हाजी शादाब कुरैशी, अकबर खान ठेकेदार आदि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बारिश के बीच रोशनाबाद पहुंचकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मुलाकात करते हुए अभियान को लेकर समस्त मुस्लिम समुदाय की तरफ से अपनी बात रखी।

हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि अभियान में केवल एक खास समुदाय के धर्मस्थलों को टारगेट ना किया जाए, बल्कि सभी की भावनाओं का ख्याल रखते हुए पारदर्शिता बरती जाए। ज्वालापुर आर्यनगर स्थित चंदन वाले मजार की बाबत भी प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से वार्ता की।

साथ ही मजार को दिए गए नोटिस के संबंध में ज्वालापुर झाड़ान मोहल्ला निवासी जुल्फिकार ने लिखित पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा। इस पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना था कि सर्वे के आधार पर पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अभियान चलाया जा रहा है।

फिर भी कहीं कोई संवाद की कमी है तो उसे दूर किया जाएगा जिलाधिकारी ने एसडीएम पूरण सिंह को भी निर्देशित किया कि कोई भी धर्मस्थल हटाने से पहले संबंधित समुदाय के जिम्मेदार लोगों को विश्वास में लिया जाए। साथ ही प्रतिनिधिमंडल को भी यह भरोसा दिलाया कि अभियान में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं बरता जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में हाजी अतीक कुरेशी, इदरीस मंसूरी, नौशाद मंसूरी, नाहिद कुरैशी, आरिफ कुरैशी, शाहरुख कुरेशी, दानिश कुरेशी, नादिर कुरेशी, राशिद व दानिश अहमद शामिल रहे।