हरिद्वार

व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी अजय सिंह को बुके देकर किया सम्मानित..

36 घण्टों के भीतर बच्चे की बरामदगी पर चौतरफा हो रही पुलिस की प्रशंसा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर व्यापार मंडल की टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का उनके कार्यालय में जाकर शॉल पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया।शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि 2 दिन पूर्व मौहल्ला कड़छ से 8 माह के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया था, जिस घटना को सुनकर हर कोई दुखी था। लेकिन जनपद के पुलिस विभाग ने पूरी तत्परता दिखाते हुए मात्र 36 घंटे के अंदर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद करके बच्चे के माता पिता के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस विभाग की इस कार्यशैली ने उत्तराखंड की मित्र पुलिस के कथन को सत्य कर दिखाया है। शहर के समस्त व्यापारीगण की ओर से शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर का एक प्रतिनिधि मंडल जनपद के पुलिस विभाग के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को इस महान कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया और बुके देकर सम्मानित किया। साथ साथ कोतवाली ज्वालापुर के प्रभारी निरीक्षक की कार्य शैली की प्रशंसा की। प्रतिनिधि मंडल में मगन बंसल, निर्दोष अरोड़ा,संदीप पाहवा,मुकेश सैनी, ओम प्रकाश विरमानी,अनूप जिंदल उपस्थित रहे।वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकरम कांच वाले व कादिर गौड़ आदि ने ज्वालापुर कोतवाल को बुके देकर सम्मानित किया। अकरम अली ने बताया ज्वालापुर कोतवाल आर. के. सकलानी ने पूरी ततपरता से बच्चा चोरी के मामले में काम लिया और अहम भूमिका निभाते हुए मात्र 36 घण्टो के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया इस घटना के खुलासे पर पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ा है। ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!