बाढ़ प्रभावितों की मदद को “वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन” ने बढाया हाथ..
50 से ज्यादा परिवारों को बांटी राशन किट, बर्तन और जरूरत का सामान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लगातार हो रही बारिश के कारण जंगलों में निवासरत वन गुज्जरों को राहत पहुँचाने के लिए “वन गुज्जर ट्राइबल युवा संगठन” ने गुज्जर परिवारों को आवश्यक सामग्री बर्तन व राशन वितरण किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते वन क्षेत्रों व गुज्जर बस्ती गैडीखाता, नोकी दासो, मुड़ाल स्रोत आदि में निवासरत वन गुज्जर परिवारों के यहां जल भराव से काफी नुकसान हुआ है।
गैडीखाता गुज्जर बस्ती के राजकीय प्राथमिक विद्यालय-3 के प्रांगण में बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित वन गुज्जर परिवारों को आवश्यक सामग्री बर्तन व राशन वितरण किया गया है।
जिसमें गुज्जर बस्ती के करीब 42 परिवार व नोकी के 8 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई, पदाधिकारियों ने बताया जल्द ही अन्य स्थानों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को संगठन द्वारा राहत सामग्री वितरित की जाएगी।
इस मौके पर निवर्तमान इको समिति के अध्यक्ष आजाद चेची, नूर आलम कसाना, संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद अमीर हमजा, उपाध्यक्ष अमन चेची, सचिव शमशाद बानिया, प्रशासक प्रतिनिधि मोहम्मद रफी डिंडा, जिला हरिद्वार अध्यक्ष इरशाद भड़ाना, मीडिया प्रभारी आजाद डिंडा, सदस्य गुलफाम बानिया,
इमरान कसाना, मुस्तफा बागड़ी, रफी बागड़ी, गुलफाम बनिया, सुलेमान बानिया, आसिफ चेची, गुलाम रसूल चौहान, नजाकत चेची, बसीर चौहान, दालो कसाना, सोनू चौहान आदि मौजूद रहे।