
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार/रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में महिला से चेन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने चंद घंटो में दबोच लिया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है। लुटेरे के कब्जे से चेन भी बरामद कर ली गई है।

इधर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 2 में दिनदहाड़े लाखों की नकदी लूट कर तीन बदमाश फरार हो गए। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

शुरुआती छानबीन में पता चला है कि एक व्यक्ति बैंक से लगभग 14 लाख रुपए की नकदी निकाल कर लौट रहा था। तभी तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखाकर डराते हुए नकली लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।कैमरे में कैद हुए नकाबपोश बदमाश……
हरिद्वार: नकदी लूटने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बाइक सवार बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए हैं। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं दिख रही है। इससे माना जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के बाद घटना को अंजाम दिया गया है।
————————————–
“नए कोतवाल के नेतृत्व में मिली सफलता…..
रुड़की: महिला के गले से सोने की चेन झपटने वाले चेन स्नेचर को पुलिस ने कुछ घण्टो बाद ही गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस को यह कामयाबी मिली है।रुड़की आवास विकास निवासी दिनेश कुमार ने कोतवाली गंगनहर में शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी पत्नी रामनगर से घर वापस लौट रही थी। तभी अचानक पीछे से आए अज्ञात युवक ने पत्नी को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। शिकायत के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवनियुक्त कोतवाल मनीष उपाध्याय ने तत्काल घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों के देते हुए आरोपी युवक को पकड़ने के लिए कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया और अलग-अलग टास्क सौंपते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए चेन स्नेचर को कानून के कठघरें में खड़ा करने के लिए मातहत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस टीम ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे C.C.T.V. कैमरा फुटेज खंगाले और महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश की गई। लगातार की गई कड़ी मेहनत के तहत पुलिस टीम ने कुछ घण्टो बाद ही चैन स्नेचर अमन उर्फ रमन को लूटी गयी सोने की चैन के साथ पॉलीटेक्निक हॉस्टल ग्राउण्ड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया।
—————————————-
नाम पता अभियुक्त……
अमन उर्फ रमन पुत्र हरिओम हाल निवासी हनुमान मन्दिर के पास अम्बर तालाब कोतवाली गंगनहर
—————————————-
“पुलिस टीम…..
1- कोतवाली प्रभारी गंगनहर मनीष उपाध्याय
2- एसएसआई प्रदीप तोमर
3 उपनिरीक्षक सुनील रमोला
4- एसआई विक्रम सिंह बिष्ट
5- कांस्टेबल राकेश राणा
6- कांस्टेबल विनोद
7- कांस्टेबल रणवीर