“पौड़ी में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे सुराज सेवा दल कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन..
पेयजल योजनाओं में धांधली का आरोप, भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवा दल ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और पेयजल योजनाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए दोषी इंजीनियरों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।संगठन के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति भदौरिया ने साहसिक कदम उठाते हुए भ्रष्ट इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जो प्रदेश के लिए मिसाल है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इंजीनियरों को यूनियन बनाने की क्या आवश्यकता है।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब क्या इंजीनियर आईएएस अधिकारियों को प्रमाणपत्र देंगे कि कौन जिलाधिकारी बनने योग्य है और कौन नहीं। यदि राजनीति करनी है तो इंजीनियरों को नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ना चाहिए।
महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि इंजीनियरों की संपत्ति और अब तक किए गए सभी कार्यों की जांच होनी चाहिए। ‘हर घर नल-हर घर जल’ जैसी योजनाओं में गड़बड़ियां खुली किताब हैं। नालों में पड़ी पाइपलाइन और टेंडर में दर्ज आकार से छोटे पाइप इसका सबूत हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जांच नहीं बैठाई गई तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
प्रदर्शन में अजय मौर्या, अतीश मिश्रा, विपिन कावेरी जोशी, पूजा बिष्ट, निधि धामी, पूजा नेगी, ममता, हिमांशु धामी, कमल धामी, प्रवीण अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल, डिंपी, नीतू, गीता तोमर, रीना राजपूत, विजेंद्र, कुणाल, टंकी, नदीम, जावेद, जमाल, राव साहब, हाकम, सेवाराम, सन्नवर, रईस, मेहरबान, कुर्बान समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।