बेलड़ा प्रकरण में दलित समाज के निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला भाजपा से जुड़ा दलित नेताओं का प्रतिनिधिमंडल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिछले साल बेलड़ा गांव में हुए बवाल के दौरान दलित समाज के लोगों पर हुए मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा से जुड़े दलित समाज के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। मुकदमे में निर्दोष नामजद लोगों की आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए उनके मुकदमे वापस लेने की मांग की गई। इस संबंध में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
पिछले साल बेलड़ा गांव में एक दलित युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था। लाठीचार्ज और पथराव में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए थे। पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज करने के बाद कई लोगों को जेल भी भेजा था। इस मामले में दलित समाज के लोगों पर भी मुकदमे दर्ज हुए थे। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतीश कुमार व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। दलित नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्दोष लोगों पर मुकदमों से उनका आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। कई परिवार आर्थिक रूप से बेहद तंग हालात में है। बताया कि दलित समाज के बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं इसलिए भी जनहित में यह मुकदमे वापस होने चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।