हरिद्वार

संयुक्त मजिस्ट्रेट की अगुवाई में विभागीय समन्वय बैठक, समस्याओं के समाधान और तालमेल पर जोर..

रुड़की के विकास कार्यों को मिलेगा नया आयाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
रुड़की: शहर के विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने और विभागीय समन्वय को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने की। जिसमे जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग (PWD), भारतीय सिंचाई अनुसंधान संस्थान (IRI), और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जैसे प्रमुख विभागों के अधिशासी अभियंता और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की कमी को दूर करना और रुड़की में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाना था। चर्चा के दौरान, विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर फोकस किया गया जिनमे सड़कों की बार-बार खुदाई और इसकी वजह से होने वाली असुविधा का समाधान खोजने पर चर्चा हुई। पाइपलाइन कार्यों के दौरान अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल बनाने की जरूरत पर बल दिया गया। भारतीय सिंचाई अनुसंधान संस्थान और अन्य संबंधित विभागों ने नहरों की नियमित सफाई की योजना पर विचार साझा किया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने राजमार्गों पर तेजी से रखरखाव कार्य पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने अधिकारियों को आपसी संवाद बढ़ाने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा “विभागीय समन्वय की कमी विकास कार्यों में बाधा बनती है। सभी विभागों को नियमित अंतराल पर संवाद स्थापित करना चाहिए, ताकि रुड़की के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं समय पर मिल सकें।”
—————————————
समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं…हर विभाग की ओर से कार्यों की प्रगति पर रिपोर्ट साझा करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। किसी भी नई परियोजना के आरंभ से पहले विभागीय बैठक अनिवार्य होगी। लंबित कार्यों की समय सीमा तय कर उनके क्रियान्वयन की निगरानी की जाएगी।
—————————————
नियमित बैठकों का निर्णय….बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि इस तरह की समन्वय बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। यह कदम रुड़की के विकास कार्यों में गति लाने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में सहायक होगा।बैठक में सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विभागीय समन्वय के इस प्रयास से रुड़की के विकास कार्यों को एक नई दिशा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!