
पंचनामा-पिरान कलियर: आम आदमी पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा प्रत्याशी ई. शादाब आलम का हौसला अफजाई करने दिल्ली से आए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया पिरान कलियर में जनसभा करने पहुंचे। जनसभा का आगाज़ उन्होंने इमली खेड़ा से शुरू की, ग्राम मोहम्मदपुर पांडा, नागल, मेहवड़ होते हुए वह पिरान कलियर पहुंचे। मनीष सिसौदिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में जनता के सामने है। सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा पिरान कलियर प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ईमानदार और निष्ठावान प्रत्याशी हैं, उन्होंने जनता से शादाब आलम को कीमती वोट दे कर भारी मतों से जिताने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पिछले 21 सालों में कांग्रेस और भाजपा ने उत्तराखंड के लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाया है। दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आम आदमी के लिए विकास कार्यों को कर सकती है। उन्होंने जनता से निवेदन किया कि वह दिल्ली में रह रहे अपने रिश्तेदारों से हमारे द्वारा कराए गए विकास के कार्यों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
दिल्ली मॉडल हमने पूरे देश में विकास के रूप में पेश किया है। इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि वह अपने सभी वादों को गारंटी के साथ पूरा करेंगे वह जनता को विश्वास दिलाने के लिए लिखित रूप से एफिडेविट भी देने को तैयार हैं। उन्होंने बताया जिस तरह आम आदमी पार्टी की सत्ता दिल्ली में आने पर दिल्ली की शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारे कार्य किए गए है उसी प्रकार से वह अपनी विधानसभा कलियर में इन सभी कार्यों को लेकर पूरी संजीदगी से काम करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया की कलियर विधानसभा की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिलाएगी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इसके अलावा शादाब ने सुबह ग्राम धनेड़ी,बरहमपुर, बेलड़ी, रांगढ़वाला समेत आधा दर्जन गांव का डोर टू डोर जन सम्पर्क किया इस मौके परशहज़ाद, डॉ मोहम्द दानिश, फिरासत, मोहम्द आसिफ, वसीम अहमद, सद्दाम खान, किरण, मुन्नी, पाली, खुशबू, संध्या, इरफान, देवानन्द, इसरार, गुलशेर, शुएब, इकबाल आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।