तंगहाली का कहर: मां ने दो बच्चों संग जहर खाकर की खुदकुशी..
आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा, पत्नी ने ख़त्म कर दिया पूरा परिवार..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: सरकार भले ही आंकड़ों की बाजीगरी दिखाते हुए खुशहाली और विकास के दावे करे, लेकिन हकीकत यह है कि आर्थिक तंगी के कारण लोग जहर खाकर जान देने को मजबूर हैं। ताजा मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में सामने आया है। आर्थिक तंगी के कारण रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर एक महिला ने अपने सात साल और 12 साल के बेटे के साथ जहर खाकर जीवन लीला ही समाप्त कर दी।
पति सोमवार देर रात जब घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी और दोनों बेटों के शव देखकर कलेजा मुंह को आ गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
—————————————-
रोता-बिलखता थाने पहुंचा इंद्रपाल….
रोते-बिलखते थाने पहुंचे इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पुल जस्सोवाला थाना सहसपुर देहरादून ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल व दोनो पुत्र अंश व अर्णव अचेत अवस्था में मिले। जिन्हें 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
—————————————-
यूपी का निवासी है परिवार…..
इंद्रपाल मूलरूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है। 10 वर्षो से थाना सहसपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है और सेलाकुई की एक कंपनी में काम करता है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण आए दिन पारिवारिक कलह रहता था। पति की आमदनी कम होने के कारण गुजारा करना मुश्किल हो रहा था।
—————————————
नाम मृतक…….
1- सरोजा पाल पत्नी इंद्रपाल उम्र 32 वर्ष
2- अंश पुत्र इंद्रपाल उम्र 12 वर्ष
3- अर्णव पुत्र इंद्रपाल उम्र 07 वर्ष