पंच👊नामा-रुड़की: चुनावी माहौल में कोरोना का कहर भी खूब कोहरण मचा रहा है। चुनावी रैलियों के बीच जहा नेता भीड़ जुटाने में जीतोड़ मेहनत कर रहे है तो वही कोरोना के लिहाज से ये भीड़ खतरनाक साबित भी हो सकती है।
हाल ही में देहरादून में हुई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली के बाद अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए, इसकी जानकारी उन्होंने स्वंम ट्विटर पर दी। अब रैली में भीड़ को लेकर पहुँचे आप नेताओं के किए भी ये बड़ी चुनौती है कि वह स्वंम कोविड टेस्ट कराकर खुद को आइसोलेट करे, और रिपोर्ट आने तक आमजनमानस के बीच खतरा पैदा ना करे। पिरान कलियर सीट के आप प्रभारी इंजीनियर शादाब आलम भी अपने समर्थकों संग केजरीवाल की रैली में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होंने मास्क का इस्तेमाल भी नही किया था, अब जब केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए है और उन्हें आइसोलेट किया गया है तो अन्य नेताओं को भी चाहिए कि वह सावधानी बरतें और कोविड टेस्ट कराकर रिपोर्ट आने तक स्वंम को आइसोलेट करें, ताकि कोविड का खतरा ना बढ़ सके।