“सिटी की कोतवालियों में मनाया गया थाना दिवस, अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, कराया निस्तारण..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नगर क्षेत्र के सभी थानों में मंगलवार को थाना दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी और एएसपी सदर निशा यादव स्वयं विभिन्न थानों में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
अधिकारियों ने मौके पर ही अधिकतर शिकायतों का निस्तारण किया।
थाना दिवस में जुटे वरिष्ठ अधिकारी…..
शहर कोतवाल रितेश शाह, रानीपुर कोतवाल शांति गंगवार, सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा, इंस्पेक्टर कनखल रविन्द्र शाह, एसएसआई नितिन चौहान,बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, श्यामपुर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा भी थाना दिवस में सक्रिय रहे।
वहीं ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार और रानीपुर एसएसआई मनोहर रावत समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनीं।
कितनी शिकायतें आईं और कितनी निस्तारित हुईं….
कोतवाली नगर : 34 शिकायतें
थाना श्यामपुर : 12 शिकायतें
कोतवाली रानीपुर : 06 शिकायतेंथाना सिडकुल : 14 शिकायतें, जिनमें से 11 का निस्तारण
थाना बहादराबाद : 11 शिकायतें, जिनमें से 6 का निस्तारण
थाना कनखल : 13 शिकायतें, जिनमें से 8 का निस्तारणजनता को मिला भरोसा….
वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण पुलिस की पहली प्राथमिकता है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य है कि आमजन को थानों में भटकना न पड़े और उनकी समस्या समय पर सुलझे।
एएसपी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि शिकायतें समयबद्ध तरीके से निस्तारित कराई जाएंगी। लोगों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे न केवल पुलिस की छवि मजबूत होगी बल्कि जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।