पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव हारने के बाद ईवीएम को कुसूरवार ठहराना आम बात है, लेकिन हरिद्वार की लक्सर विधानसभा से चुनाव जीतने वाले बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद शहजाद ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर ईवीएम में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया। दरअसल, शहजाद को आशंका है कि गड़बड़ी कर उनकी जीत का अंतर कम किया गया है।
अक्सर चुनाव हारने वाले प्रत्याशी ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ते नजर आते हैं। लेकिन, अब लक्सर सीट से चुनाव जीतने के बावजूद बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने ईवीएम से चुनाव कराने पर सवाल उठाया है। मोहम्मद शहजाद ने भाजपा से दो बार के विधायक संजय गुप्ता को 10 हजार 440 मतों के अंतर से शिकस्त दी है। शहजाद का दावा है कि जितने वोट बताए गए हैं, उन्हें चुनाव में उससे कहीं ज्यादा वोट मिले हैं। गड़बड़ी कर इनकी जीत का अंतर कम किया गया है। शहजाद का कहना है कि लोकतंत्र के लिए ईवीएम से मतदान पूरी तरह गलत है। इसमें सत्ताधारी पर्टियां गड़बड़ी कराती हैं। उन्होंने देश में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की।