हरिद्वार

बारिश से हर तरफ तबाही, कबाड़ी के गोदाम से नहर में बह गए 25 हजार ड्रम, जलभराव में फंसे कांवड़िये, कलियर दरगाह में घुसा पानी..

शहर में भीषण जलभराव, कई गांवों में घुसा नदी का पानी ड्रम पकड़ने के लिए जान दांव पर लगा रहे लोग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश ने हरिद्वार जिले में तबाही मचा कर रख दी। शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह जलभराव हो गया।

रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र में एक कबाड़ी के गोदाम की दीवार टूटने पर करीब 25 हजार ड्रम बहकर नहर में पहुंच गए। मुफ्त में ड्रम पकड़ने के लिए लोगों ने अपना जीवन दाव पर लगा दिया और नहर से ड्रम निकाल कर ले गए। बारिश ने कांवड़ मेले में भी जगह-जगह तबाही मचाई है। कई जगहों पर कावड़ियों के वाहन जलभराव में फंस गए। मध्य हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर भयंकर जलभराव होने पर पैदल कावड़ यात्री उसी से गुजर कर जाते नजर आए। वहीं, पिरान कलियर दरगाह में भी बारिश का पानी घुस गया। सज्जादा परिवार समेत दरगाह के सेवादारों ने पानी निकालते हुए पवित्र किताबों को सुरक्षित जगह पहुंचाया। उसी तरह पथरी क्षेत्र में भी बारिश के कारण लक्सर मार्ग पर जलभराव हो गया। एक विशालकाय पेड़ गिरने से भी समस्या पैदा हो गई। इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटवाया।
—————————————-
“पहले भी भर चुका है बारिश का पानी………
वर्ष 2015 में भी दरगाह साबिर पाक में बारिश का पानी भरा था, तब लाखो रुपये खर्च कर नालों का निर्माण कराया गया था, लेकिन उनकी सफाई व्यवस्था समय पर ना होने के कारण वही मंजर 2022 में भी देखने को मिला। नाली, नालों की सफाई का जिम्मा नगरपंचायत से लेकर दरगाह दफ्तर जिम्मेदारों का है, लेकिन नालों पर हुए अवैध अतिक्रमण के जिम्मेदार आम नागरिक भी है। फड़/अस्थाई दुकानों का नाले के ऊपर बना होना भी सफाई ना होने का मुख्य कारण है,,, वही दफ्तर मात्र पैसा इकठ्ठा करने और खर्च करने तक सीमित होकर रह गया, निर्माण के नाम पर पैसों की बंदरबांट होना अब किसी से छिपा नही है। व्यवस्था बिगड़ने में दरगाह दफ्तर, नगरपंचायत एक सिक्के के दो पहलू वाली भूमिका में दिखाई पड़ रहे है। इसके साथ ही क्षेत्रीय जिम्मेदार, बड़े अफसर, जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी से मुँह नही मोड़ सकते… जनता इसी सवाल का जवाब चाहती है “आखिर जिम्मेदार कौन…..?
—————————————
“जान जोखिम में डालकर नहर से पकड़ रहे ड्रम…..
नहर में बहकर आरहे ड्रम को पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। जान जोखिम में डालकर लोग नहर से ड्रम को निकालने लगें। देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी के पांच तो किसी ने सात ड्रम कब्जाए और लेजाता बना। सड़क पर जाम भी लग गया।

“घरों और दुकानों में घुसा पानी…..
रुड़की: रामपुर चुंगी समेत कई कॉलोनी में बारिश का पानी जा घुसा, घरों और दुकानों में भी पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगो का कहना है कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई नही की गई, जिस कारण जलभराव की समस्या उतपन्न हुई है। ये समस्या प्रत्येक साल होती है लेकिन कोई ठोस समाधान नही किया जाता। चुनाव के समय सभी नेता बड़े बड़े दावे और वादे करते है लेकिन उसके बाद सब भूल जाते है और जनता को हर साल जलभराव से होने वाले नुकसान को झेलना पड़ता है।“घरों में भरा बारिश का पानी…..
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था ना होने से घरों में पानी भर गया। घरों के बाहर तालाब जैसा नजारा होने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।

पानी भरने से घरेलू सामान का भारी नुकसान हुआ। साथ ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह से ठप हो गई। वही बाजारों में भी दुकानों के अंदर पानी घुस गया जिसे दुकानदारों ने बाल्टियों की मदद से बाहर निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!