हरिद्वार

“देवभूमि भैरव सेना संगठन की मांग, शौर्य यात्रा पर पथराव का सच सामने लाये पुलिस, दोषियों पर करे कार्रवाई..

बजरंग दल ने लगाए थे पथराव और पेट्रोल बम फेंकने के आरोप, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में शौर्य यात्रा के दौरान पथराव के आरोपों को लेकर देवभूमि भैरव सेवा संगठन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है। गौरतलब है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रविवार को आर्यनगर चौक पर हंगामा करते हुए आरोप लगाया था कि दुर्गा चौक पर मुस्लिम समुदाय ने उन पर पथराव किया है और पेट्रोल बम भी फेंके हैं, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा का कहना है कि देवभूमि हरिद्वार जैसी धार्मिक नगरी में धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव की सूचना बेहद गंभीर है। यदि दुर्गा चौक क्षेत्र में यात्रा पर हमला हुआ है, तो इसके पीछे शामिल लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अपराधी चाहे किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या समूह से जुड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।देवभूमि भैरव सेवा संगठन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर घटना से पर्दा उठाया जाए और जांच के निष्कर्ष सार्वजनिक किए जाएं, ताकि अफवाहों पर भी रोक लग सके और जनता के बीच विश्वास बना रहे। संगठन ने यह भी कहा कि धार्मिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
————————————–
घटना सच है तो इस्तीफा दे सरकार…..पाहवा ने कहा कि घटना गंभीर जांच का विषय है, इस घटना के पीछे कौन है, यह सच्चाई सामने आनी चाहिए हरिद्वार की जनता को भी सच्चाई से अवगत कराया जाए कि हरिद्वार कुंभ क्षेत्र देवभूमि भगवाधारी सरकार के चलते अगर ऐसी घटना हो रही है तो सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए जो धर्म के आधार पर सत्ता में आई और धार्मिक जुलूस पर पथराव वह भी हरिद्वार के अंदर यह सोचने का विषय है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग से विनती है कि जल्द से जल्द इसका पता लगाए।
————————————–
यात्रा के रूट और अनुमति पर सवाल……यात्रा पर पथराव के आरोप लगने के बाद अब कई तरह की चर्चाएं भी निकाल कर सामने आ गई हैं। यात्रा के रूट और अनुमति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हंगामा के दौरान कुछ युवा हाथों में नंगी तलवार व अन्य हथियार लेकर घूमते नजर आए। जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!