पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर संत धर्मदास और साध्वी अन्नपूर्णा को भी नामजद किया है। मुकदमे में अब जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी समेत तीन आरोपी नामजद हो गए हैं। पुलिस को मामले में कई व्यक्तियों की ओर से तहरीर दी गई है। वीडियो के आधार पर कई और आरोपियों को नामजद किया जा सकता है।
पिछले दिनों उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वामी यति नरसिंहानंद, स्वामी प्रबोधानंद, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी पूर्व वसीम रिजवी, धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा और भाजपा नेता अश्वनी आदि ने भाग लिया था। इस धर्म संसद में मुस्लिमों को लेकर दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो वायरल होने पर यह मामला तूल पंकड़ गया था।
एक वक्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए भी आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। ज्वालापुर निवासी गुलबहार कुरैशी की ओर से जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी आदि के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों की बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। वहीं, इस मामले में नामजदगी बढ़ाने के लिए पुलिस को कई तहरीरें लगातार मिल रही हैं। वायरल वीडियो के आधार पर विवेचना अधिकारी विजेंद्र कुमांई ने प्रकरण में संत धर्मदास व साध्वी अन्नपूर्णा को भी नामजद कर दिया है। शहर कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मुकदमे में अब तीन आरोपी नामजद हो गए हैं, अन्य के संबंध में जांच जारी है।