धर्मनगरी ने ओढ़ी भगवा चादर, कहीं करंट से कांवड़िये मौत, कहीं चलती बाइकों में लगी आग..
कांवड़िये ने दी ट्रेन में बम की झूठी सूचना, मचा हड़कंप हड़कंप, बहादराबाद पुलिस ने बचाई कांवड़ियों की जान..

पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: डाक कावड़ यात्रियों की सुनामी हरिद्वार पहुंचने से पूरी धर्मनगरी ने भगवा चादर ओढ़ ली है। हर तरफ डाक कांवड़ का रैला दिखाई पड़ रहा है। हाईवे से लेकर शहर का ऐसा कोई भी मार्ग नहीं है, जहां पर बिना साइलेंसर वाली बाइकों की भीड़ और हाथ में गंगाजल लेकर कावड़ यात्री दौड़ते-भागते नजर नहीं आ रहे हैं।
हरकी पैड़ी का पूरा क्षेत्र, उत्तरी हरिद्वार, कनखल और दिल्ली-देहरादून हाईवे कावड़ियों से लबालब भरा हुआ है। पुलिस के ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों पर नजर डालें तो लग रहा है, जैसे धर्मनगरी में भगवा चादर ओढ़ ली हो।
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए सारे रास्ते खोल दिए गए हैं। ताकि हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ियों की निकासी होती रहे और हरिद्वार में भीड़ का दबाव कम होता रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी व कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला पुलिस अधिकारी भी सड़क पर उतरे हुए हैं।
—————————————-
जान पर भारी पड़ी ऊर्जा निगम की लापरवाही….
ऊर्जा निगम की लापरवाही एक कांवड़िये की जान पर भारी पड़ गई। वीआईपी घाट के पास मार्ग पर झूल रही विद्युत लाइन की चपेट में एक कांवड़िया आ गया। भारी जाम और परेशानी के बीच 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान आजाद निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई।
————————————————–
कावड़िये घायल…..
बहादराबाद में हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार दो कांवड़िये गिरकर घायल हो गए। सूचना पर गश्त कर रहे बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी सरकारी गाड़ी से घायलों को नजदीकी जया मेक्सवैल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि कावड़िये के सिर में गंभीर चोट लगी है यदि अस्पताल आने में देर हो जाती तो जान पर बन सकती थी। घायल कावड़ यात्री के साथियों ने बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा व हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद दिया।
—————————————————-
रात में धू-धूकर जली बाइकें, मची अफरा तफरी…..
हरिद्वार: कावड़ के अंतिम दौर में दिन ही नहीं बल्कि रात में भी बाइकों में आग लगने का सिलसिला जारी रहा। तड़के तीन बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास खड़े कई दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। काफी जाम होने के कारण दमकल की गाड़ी भी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिस कारण करीब 10 दुपहिया वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गए।
—————————————————-
चेतक पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग….
बहादराबाद में पतंजलि से आगे क्रिस्टल वर्ल्ड के पास एक कांवड़िये की बाइक में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई। चौकी शान्तरशाह की रात्रि चेतक में तैनात कांस्टेबल विपिन सकलानी और कानस्टेबल सौरव ने तत्काल पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लाकर आग को बुझाया और बड़ी घटना होने से बचाया। —————————————
ट्रेन में बम की झूठी सूचना….
दिल्ली से हरिद्वार आ रही मेला स्पेशल ट्रेन में बम की झूठी सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आलाअधिकारी, डॉग स्क्वाड टीम, बीडीएस टीम, फायरब्रिगेड समेत अन्य टीमें मौके पर पहुँची, और सर्च अभियान शुरू किया। देर रात तक चले अभियान में सूचना झूठी पाई गई। सूचना देने वाले कांवड़िये को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कांवड़िये रिंकू वर्मा निवासी गाजियाबाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने नशे की हालत में ये सूचना दी थी, उसका झगड़ा अपने साथी कांवड़िये से हुआ था, सबको सबक सिखाने के लिए इसने ट्रेन में बम की झूठी सूचना दी थी।