पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक सप्ताह बाद मौसम खुलने पर शुक्रवार को हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब ही उमड़ आया। हरकी पैड़ी सभी गंगाघाट कावड़ियों से लबालब भरे हुए हैं। आस पास क्षेत्र में पांव रखने की जगह नहीं है। आसपास के गंगा घाटों से लेकर हाईवे, पार्किंग, बाजार समेत पूरा शहर कांवडियों से पैक हो चुका है। पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा डाक कावड़ के वाहन हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। इनमें करीब 60 हजार से ज्यादा वाहन तो पिछले 12 घंटे में निकाले गए हैं। जबकि अभी तक कुल आठ लाख बाइकर्स कावड़िये मेले में पहुंच चुके हैं। कावड़ियों के आने और लौटने का सिलसिला तेजी से जारी है। जिस रफ्तार से कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मेले में कावड़ यात्रियों का आंकड़ा आज देर शाम तक 4 करोड़ पार कर जाएगा। कल शिवरात्रि तक कावड़ यात्रियों की संख्या 5 करोड़ के नजदीक पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
—————————————-
“चप्पे-चप्पे पर कांवड़िये, घरों में कैद स्थानीय…….
हरिद्वार और कनखल क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आ रहे हैं। चौपहिया वाहनों की भीड़ में बाइकर्स कावड़ियों ने हाईवे से लेकर शहर के अंदरूनी मार्ग भी पैक कर दिए हैं। कनखल और उत्तरी हरिद्वार में कल रात से आज दोपहर तक स्थिति यह है कि कॉलोनियों में डाक कावड़ के बड़े-बड़े वाहन खड़े हैं
और डीजे की धुन पर कावड़िए मदमस्त होकर डांस कर रहे हैं। हर तरफ बिना साइलेंसर वाली बाइकों का शोर मचा हुआ है। बड़े वाहन जाम के कारण घंटों तक एक ही जगह खड़े रहे।
ऐसे में स्थानीय निवासी घरों में कैद हैं। लोग दुआ कर रहे हैं कि कोई आपात स्थिति न पैदा हो। भगवान ना करे ऐसे हालात में किसी मरीज को अस्पताल लेकर जाना पड़ जाए तो शहर से बाहर निकलना संभव ही नहीं है।
—————————————-
“इन जिलों से आई भीड़…….
इनमें ज्यादातर संख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा गौतमबुद्धनगर के कांवड़ियों की है। दूसरे नंबर पर हरियाणा के कावड़िए हैं।
हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, भिवानी, झज्जर, फरीदाबाद और गुड़गांव आदि जिलों से लाखों की तादाद में कावड़िए हरिद्वार पहुंच चुके हैं और रास्ते में हैं। मेले में दिल्ली के कांवड़िये भी लाखों की संख्या में है।
—————————————-
“पुलिस के लिए अग्निपरीक्षा का समय…..
आज का दिन और रात पुलिस के लिए सबसे कठिन और अग्निपरीक्षा का समय है। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने अभी तक मुस्तैदी से ड्यूटी की है। परिवार से बिछड़े हुए को मिलाते हुए डूबने वालों को बचाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जिस तरीके से बाइकर्स कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और शहर जाम होने की कगार पर है। ऐसे में पुलिस के लिए व्यवस्थाओं को सुचारू रखना अग्निपरीक्षा से कम नहीं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डाक कावड़ के वाहनों को लगातार हरिद्वार से रवाना किया जा रहा है। ताकि आने वालों के लिए जगह बनाई जा सके इसी तरह हरकी पैड़ी के गंगा घाटों को भी लगातार खाली कराया जा रहा है।