हरिद्वार

“विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कोतवाली ज्वालापुर में संवाद व सम्मान..

संवैधानिक अधिकारों पर जागरूकता, पुलिस–जन सहभागिता को मिला बल..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को कोतवाली ज्वालापुर परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और पुलिस व आमजन के बीच संवाद को सशक्त बनाना रहा।कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर जितेंद्र चौधरी और कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई मामलों में मौके पर ही समाधान के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए।कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से हाजी नईम कुरैशी, हाजी यूनुस मंसूरी, सलीम अहमद, हाजी इरफान अंसारी, पार्षद अहसान अंसारी, हाजी शाहीन मंसूरी, मुर्शद ख्वाजा, पार्षद नोमान अंसारी, मुनव्वर कुरैशी, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, शमशाद कुरैशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।गोष्ठी के दौरान अधिकारियों ने संवैधानिक और कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए अल्पसंख्यक समुदाय को प्राप्त संरक्षण की जानकारी दी। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 के अंतर्गत शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकारों के महत्व को सरल शब्दों में समझाया गया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या या अन्याय की स्थिति में पुलिस से सीधे संपर्क करें, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह प्रयास समाज में विश्वास और सौहार्द को मजबूत करता है। नागरिकों ने समस्याओं को गंभीरता से सुनने और त्वरित समाधान के लिए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की प्रशंसा की।इस अवसर पर रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक जेपी जुयाल के अलावा इलियास उर्फ डॉन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली ज्वालापुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, एलआईयू उपनिरीक्षक सुरेश शाह, बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र जोशी, उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!