पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के 5 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले होने के बाद मंगलवार को पहले उनकी रवानगी तय कर दी गई। लेकिन चंद घंटों बाद ही डीआईजी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने उनकी रवानगी पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर इंस्पेक्टरों के हरिद्वार आने तक यह रोक प्रभावी रहेगी।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन पर डीआइजी गढ़वाल ने 2 दिन पहले हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी आदि जनपदों में तीन साल से अधिक समय गुजार चुके 14 इंस्पेक्टर के तबादले किए थे। इनमें हरिद्वार से लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, रुड़की गंगनहर कोतवाली अमरजीत सिंह और पुलिस कार्यालय में तैनात मनोज मेनवाल का तबादला देहरादून व रुड़की यातायात निरीक्षक मोहम्मद अकरम का ट्रांसफर पौड़ी गढ़वाल किया गया था। डीआईजी व पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार की सुबह आदेश जारी करते हुए शाम 5:00 बजे तक जिले से रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन इससे चंद घंटे पहले ही डीआईजी ने इंस्पेक्टरों की रवानगी पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आने वाले इंस्पेक्टरों की हरिद्वार में आमद के बाद ही जिले से जाने वाले इंस्पेक्टरों की रवानगी की जाएगी।