“हरिद्वार में डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन, न्यू मीडिया को मिली संगठित आवाज़..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल और न्यू मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने एकजुट होकर “डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन” का गठन किया। बैठक में वेब पोर्टल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनलों से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया और डिजिटल पत्रकारिता को सशक्त व जिम्मेदार दिशा देने पर मंथन किया।
बैठक में तय किया गया कि एसोसिएशन जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता को गति देने के साथ-साथ डिजिटल पत्रकारों के व्यावसायिक व वैधानिक हितों की रक्षा के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाएगी। संगठन के मंच के माध्यम से डिजिटल पत्रकारों की समस्याओं को एक स्वर में उठाया जाएगा और प्रशासन व समाज के बीच सेतु का कार्य किया जाएगा।
इनिशिएटिव के तहत जल्द ही नए सक्रिय सदस्यों को संगठन से जोड़ा जाएगा। साथ ही आगामी बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने पर सहमति बनी। वक्ताओं ने डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, जिम्मेदारी और विश्वसनीयता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रधान टाइम्स, हरिटीवी, हरिद्वार स्तम्भ, जनघोष, पंचनामा, न्यूज 129, न्यूज 127, खबर डोज, सौहार्द संदेश, लक्ष्य हरिद्वार और मेरा हरिद्वार से जुड़े पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी रही।
विचार गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन, सचिन शर्मा (प्रधान टाइम्स), वासु देव राजपूत, नवीन चौहान, हरि गौतम, वैभव भाटिया, तनवीर अली और एमएस नवाज ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज आम जनता की आवाज बन चुके हैं, ऐसे में पत्रकारों का संगठित होना समय की आवश्यकता है।
अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन नैतिक पत्रकारिता, तथ्यात्मक खबरों और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए हरिद्वार में डिजिटल मीडिया की मजबूत पहचान बनाएगी।



