सड़क पर बह रहा गंदा नाला, अफसर गूंगे, ठेकेदार हुआ बहरा..
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर लानत भेज रही जनता..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर बकरा मार्किट स्थित चल रहे नाला निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कछुआ चाल से हो रहा नाले के निर्माण से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरों समेत स्थानीय लोगों का जीना दूभर है, उधर ठेकेदार द्वारा पानी निकासी के लिए लगाई गई मोटर नाकाफ़ी साबित हो रही है।दरअसल मौहल्ला कड़च्छ से लेकर मैन बाजार तक नाले के ऊपर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण के दौरान नाले को आगे से बंद किया हुआ है जिसके चलते नाले का गंदा पानी बकरा मार्किट के पास सड़क पर बह रहा है, सड़क पर तालाब जैसे हालात उतपन्न हो चुके है, इस गन्दे पानी की निकासी के ये ठेकेदार ने मोटर लगाई है लेकिन वो नाकाफ़ी साबित हो रही है। जलभराव से जहा राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही स्थानीय लोगो का जीना दूभर हो चला है। स्कूल जाने वाले बच्चें भी गंदे पानी को पार करके स्कूल जाने को मजबूर है, लेकिन ना तो ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान दे रहा है और ना अधिकारी बिडम्बना देखिये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इस गम्भीर समस्या से जानबूझकर अनजान बने बैठे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार को पानी निकासी के लिए ठोस इंतेज़ाम करने चाहिए।