
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस की एक टीम हरिद्वार तक आ पहुंची। इधर देहरादून पुलिस के सूचना पर हरिद्वार जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई। दोनों टीमों ने बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों को घेर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने घेराबंदी के बाद बदमाश को पकड़ लिया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों जिलों के पुलिस कप्तान अपने-अपने टीमों को लीड करते हुए आधी रात तक कमान संभाले हुए थे।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार सवार तीन बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर हरिद्वार की तरफ फरार हुए थे। एक पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची है। दूसरी तरफ, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि देहरादून की तरफ से बदमाश फरार होकर हरिद्वार की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।
बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की है। एक बदमाश को गोली लगी है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाश देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। दोनों जिलों की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनका प्लान नाकाम कर दिया।

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश को हिला कर रख देने वाले चर्चित श्री बालाजी शोरूम डकैती कांड में शामिल एक बदमाश बहादराबाद में ही मुठभेड़ में मारा गया था।

इसके अलावा रुड़की हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों की घटनाओं में शामिल बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर हाल के महीनों में बहादराबाद क्षेत्र में पकड़े गए हैं। बहादराबाद क्षेत्र में बदमाश के घुसने का मतलब है कि घेराबंदी होने पर गोली लगनी तय है।