“कांवड़ मेले में पुलिसकर्मियों के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, धूप व बारिश से बचाव को भेंट की छतरियां..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल को सौंपी विशाल छतरियां, जीरा ड्रिंक और चॉकलेट आदि सामग्री..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने मानवीय पहल करते हुए सहयोग का हाथ बढ़ाया है। एसोसिएशन ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल से मुलाकात की और उन्हें विशाल छतरियों के साथ-साथ जीरा ड्रिंक और प्रिया गोल्ड चॉकलेट की पेटियां भेंट कीं। यह छतरियां कांवड़ पटरी मार्ग पर पिकेट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहेंगी, जिससे उन्हें बारिश और तेज धूप से राहत मिलेगी।
एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में मनोज अग्रवाल, सुनील अरोड़ा, संदीप वैष्णव, अतुल गोयल, रुपेश गोयल, अभिषेक बाटला, अमितेश गोयल, अजय खुराना, शरद गोयल, यश गोयल और इंद्रजीत सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।
सहयोग सामग्री में 50 विशाल छतरियां, 25 पेटी जीरा ड्रिंक और प्रिया गोल्ड चॉकलेट शामिल रहीं। छतरियों का सहयोग अतुल ट्रेडर्स से, जबकि जीरा ड्रिंक अमूल माचो और चॉकलेट का सहयोग साकेत इंटरप्राइजेज और सुरेंद्र एजेंसीज के माध्यम से प्राप्त हुआ।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सामाजिक भागीदारी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा की कावड़ मेले जैसा विशाल आयोजन सभी के सहयोग से ही सब कुशल संपन्न हो पाता है।