
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार- हरिद्वार: भागवत कथा सुनने गई भाजपा नेता की पत्नी सहित दो महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब कर दी गई। मामला कनखल क्षेत्र के जमालपुर कलां क्षेत्र का है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के करीबी भाजपा नेता नाथीराम व दूसरी महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। माना जा रहा है चोर कोई महिला ही हो सकती है। वहीं, ऋषिकेश से एलबम शूटिंग के लिए किराये पर लिया गया कैमरा लेकर दो नटवरलाल फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
—————————————-

कथा में रोजाना आती हैं महिलाएं, भाजपा नेता की पत्नी सहित दो महिलाओं की चेन चोरी…
कनखल में जमालपुर कलां के रामलीला भवन में इन दिनों श्रीमदभागवत कथा चल रही है। रोजाना काफी संख्या में महिलाएं कथा में शामिल होने आती हैं। कथा के दौरान भाजपा नेता नाथीराम की पत्नी शशिबाला और संजय चौधरी की पत्नी संगीता के गले से सोने की चेन चुरा ली।

कथा खत्म होने के बाद गले से सोने की चेन चोरी होने का पता चला। जिससे हड़कंप मच गया। इस मामले में नाथीराम व संजय चौधरी ने जगजीतपुर पुलिस चौकी में शिकायत दी है। एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
———————————–

होटल मिड टाउन से चोरी किया कैमरा…
ऋषिकेश निवासी गुड्डू का बालाजी स्टूडियो के नाम से एल्बम व फिल्म शूटिंग के लिए कैमरा आदि सामान किराये पर देने का कारोबार है। दिल्ली निवासी सुमित ने हरिद्वार में एल्बम शूटिंग के लिए कैमरा किराये पर लिया था। गुड्डू ने अपने कर्मचारी शिव को कैमरा लेकर सुमित के साथ हरिद्वार भेज दिया। यहां उसने हरकी पैड़ी क्षेत्र के होटल मिड टाउन में कमरा लिया और खाना खिलाने के लिए चोटीवाला रेस्टोरेंट ले गया।

अचानक मोबाइल पर घर से कॉल आने का बहाना बनाकर सुमित फरार हो गया। शक होने पर शिव जब होटल पहुंचा तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और कैमरा गायब था। तब शिव ने पूरे मामले की सूचना स्टूडियो मालिक गुड्डू को दी। कैमरे खंगाले तो सुमित के अलावा एक और युवक नजर आ रहा है। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।