हरिद्वार रोडवेज पर अचानक पहुँच गए जिलाधिकारी, किया निरीक्षण, मचा हड़कंप..
गंदगी और बदहाल शौचालय पर जताई सख्त नाराज़गी, फर्स्ट एड किट और सफाई व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के औचक निरीक्षण से हरिद्वार रोडवेज स्टेशन परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने प्रतीक्षालय, शौचालय, खड़ी हुई यात्री बसों, इंदिरा अम्मा भोजनालय, पूछताछ काउंटर सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रोडवेज परिसर में फैली गंदगी और हाइटेक शौचालय की बदहाल व्यवस्था देखकर एआरएम सुरेश सिंह चौहान पर सख्त नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए।
————————————
गंदगी और शौचालय की बदहाली पर नाराजगी……जिलाधिकारी ने परिसर में सफाई व्यवस्था की कमी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। एआरएम ने सफाई के लिए प्राइवेट एजेंसी को जिम्मेदार बताया, जिस पर जिलाधिकारी ने एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलाकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और कूड़ादानों को नियमित रूप से साफ रखने की हिदायत दी।
————————————
इंदिरा अम्मा भोजनालय की सुधार….इंदिरा अम्मा भोजनालय की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने खाने की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ ब्रेकफास्ट की सुविधा शुरू करने की बात कही, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
————————————
डोरमेट्री और भवन निर्माण पर जोर…….जिलाधिकारी ने अर्द्धनिर्मित भवन को जल्द पूर्ण कर यात्रियों के लिए डोरमेट्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जिससे यात्रियों को ठहरने की सुविधा मिल सके।
————————————
फर्स्ट एड किट का अभाव…….निरीक्षण के दौरान लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट एड किट न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और एआरएम को निर्देश दिए कि सभी बसों में मानकनुसार फर्स्ट एड किट की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, एआरएम सुरेश सिंह चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।