पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 14 अक्टूबर को होगा। शासन की ओर से चुनाव के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके तहत दस अक्टूबर को नामांकन और इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 अक्टूबर नाम वापसी की तिथि नियत की गयी है। वहीं 14 अक्टूबर का मतदान और इसी दिन मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, अभी तक के सियासी गणित के हिसाब से भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध रूप से बनना तय माना जा रहा है। चूंकि कांग्रेस और बसपा इस चुनाव में फिसड्डी रही हैं और रही कसर दोनों दोनों को छोड़कर भाजपा में जाने वालों ने पूरी कर दी। इस बीच भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी किए जाने पर चौधरी किरण सिंह उर्फ राजेंद्र ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की। उम्मीद जताई कि जिला पंचायत में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। इस दौरान जिला पंचायत के अन्य सदस्यों का भी स्वागत किया।वेद मंदिर आश्रम में जिला पंचायत सदस्यों के साथ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चौधरी किरण सिंह का स्वागत करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा से विकास की बड़ी उम्मीद है, जिस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। चौधरी किरण सिंह ने भाजपा के केंद्र और राज्य नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमित चौहान, सोहन वीर पाल, विमलेश चौहान, सविता देवी, अंशुल चौधरी,, दर्शना देवी, परविंदर कौर, ब्रजमोहन पोखरियाल, अंकुश चौधरी, अरविंद राठी, मीनाक्षी चौहान, अंकित कश्यप, पिंकी देवी, मोनिका चौहान, रवि पाल सैनी आदि शामिल हुए।