तालाब में डूब कर किशोर की मौत, दूसरे को युवक ने बचाया..
भैंस चराने गए थे दोनों किशोर, एसडीआरएफ ने तालाब से बरामद किया शव..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार(ग्रामीण) भैंसों को चराने गए किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई, जबकि एक किशोर को बचा लिया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों भीड़ लग गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय लोगो की मदद से किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों के विरोध करने पर जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक़ पथरी थाना क्षेत्र के गुर्जर बस्ती निवासी शराफत उम्र 16 वर्ष व खालिद उम्र 10 वर्ष भैसों को चराने के लिए गए थे, इसी दौरान पदार्था श्मशानघाट के पास तालाब को वह भैंस की पूछ पकड़कर पार करने लगे।
पानी गहरा होने के कारण दोनो किशोर डूबने लगें, मौजूद लोगों की मदद से खालिद को सही सलामत तालाब से निकाल लिया गया जबकि शराफत पुत्र आसिफ की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुँची, युवक के शव को तालाब से निकाला गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की तो परिजनों पोस्टमार्टम ना कराने की बात पर अड़ गए।
जिसके बाद जिम्मेदार लोगो की मौजूदगी में पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया किशोर भैंस की पूंछ पकड़कर तालाब पार कर रहे थे, इसी दौरान एक किशोर तालाब में डूब गया जबकि दूसरे किशोर को बचा लिया गया।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, जिसके बाद गाँव के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
