“राजकीय सम्मान से हुआ दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार, निधन पर सीएम धामी ने जताई संवेदना, हरिद्वार में बंद रहे सरकारी कार्यालय..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी सेनानी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में आज सभी सरकारी कार्यालय एक दिन के लिए बंद रखे गए, ताकि दिवंगत नेता को प्रशासनिक स्तर पर श्रद्धांजलि दी जा सके।
राज्य सरकार की ओर से दिवाकर भट्ट के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। जिलााधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर एक बजे हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अंतिम संस्कार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, दायित्वधारी ओमप्रकाश जमदग्नि, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, रानीपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत,
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष काशी सिंह एरी, यूकेडी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष सहित अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं।
राज्य आंदोलन में दिवाकर भट्ट की ऐतिहासिक भूमिका और वर्ष 2007 से 2012 के दौरान राजस्व एवं खाद्य मंत्री के रूप में किए गए कार्यों को जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में श्रद्धा के साथ याद किया जा रहा है।



