
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दीपावली के उपलक्ष्य में मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डॉक्टरों और स्टाफ के उत्कृष्ट कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर ‘डॉक्टर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार डॉ. नितिन कुमार चंचल को तथा ‘स्टाफ ऑफ द ईयर’ का सम्मान फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शिबा खान को प्रदान किया गया।
अस्पताल के यूनिट हेड डॉ. अरशद इकबाल ने कहा कि दीपावली का पर्व उत्साह और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मेट्रो अस्पताल हरिद्वार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना अस्पताल की प्राथमिकता है।कार्यक्रम में विश्वविख्यात कार्डियोलॉजिस्ट पद्मभूषण एवं पद्मश्री डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने भी दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और डॉक्टरों एवं स्टाफ को उत्कृष्ट सेवा भावना के लिए बधाई दी।
समारोह में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नरेश राना, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नितिन कुमार चंचल, डॉ. रंजीता, डॉ. मेहताब, विमलेश, कैलाश, अनमोल बब्बर, शशांक, अमित कुमार, डॉ. शिबा खान और तेरेंद्र सहित अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में दीप प्रज्ज्वलन कर सामूहिक रूप से दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। वातावरण में उल्लास और टीम भावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।