उत्तराखंड

हादसे में पूर्व डीएम मंगेश घिल्डियाल के भाई समेत चार वन अधिकारियों की मौत, 6 लोग घायल..

चीला में हुआ हादसा, टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई जीप, पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर, देहरादून तक मचा हड़कंप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चीला क्षेत्र में वन विभाग के इंटरसेप्टर वाहन के ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टायर फटने के बाद इंटरसेप्टर वाहन पेड़ से टकरा गया। जिसमें चीला वन विभाग रेंजर, वन दरोगा सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जीप में 10 लोग सवार बताए जा रहे है। हादसे में मरने वालों में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी रहे और वर्तमान में पीएमओ में तैनात मंगेश घिल्डियाल के छोटे भाई शैलेश घिल्डियाल भी शामिल हैं। 6 घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। हादसे से देहरादून तक हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में मौके पर हैं।राजा जी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज से एक इंटरसेप्टर वाहन में बैठकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उसकी टेस्टिंग लेने के लिए जिला बैराज मार्ग पर आ रहे थे। चीला जल विद्युत गृह से कुछ आगे शक्ति नहर पर आकर यह वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया, वहां पहले वाहन एक पेड़ से टकराया जिससे इसमें सवार कुछ लोग छिटक कर बाईं और खाई में जाग गिरे। पेड़ से टकराने के बाद यह वाहन चीला शक्ति नहर की ओर बने पैराफिट से जा टकराया, जिसमें वन्य जीव प्रतिपालक सुश्री आलोकी चीला नहर में जा गिरी। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृतक शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार), सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह को मृत घोषित कर दिया।मृतक……
1- शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी)
2- प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकार)
3- सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान
4- कुलराज सिंह
—————————
घायलों में……
1- हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक)
2- डा. राकेश नौटियाल (पशु चिकित्सक, राजाजी नेशनल पार्क)
3- अंकुश
4- अमित सेमवाल (चालक)
5- अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक)
—————————
लापता……
1- सुश्री आलोकी (वन्य जीव प्रतिपालक)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!