डीएम, एसपी ने बार्डर विकास उत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप..
विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश ..
उत्तरकाशी: सीमांत जनपदों की संस्कृति, परंपरा, विकास और अपनत्व को फिर से जीवित करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित बार्डर विकास उत्सव की तैयारियों को डीएम एवं एसपी ने अंतिम रूप दिया। साथ ही इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई।
17 और 18 अक्टूबर को उत्तरकाशी में होने वाले इस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने विभिन्न विभागों आइटीबीपी, पर्यटन, उद्यान, कृषि, पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन समेत सभी विभागों के अधिकारियों के संग बैठक की। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का आयोजन दिव्य एवं भव्य होना चाहिए, ताकि देश के अन्य राज्यों तक यह संदेश जाए कि उत्तराखंड पुलिस सीमांत जनपदों की संस्कृति को बचाने की दिशा में अनुठी पहल कर रही है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। जिसमें वॉलीबॉल, शतरंज, साइक्लिंग और रस्साकशी प्रतियोगिता भी शामिल है।
—-