अफवाहों पर ना दें ध्यान, सौहार्द के साथ मनाएं ईद-उल-जुहा का त्यौहार..
त्यौहार पर कानून व शांति व्यवस्था को लेकर थाना श्यामपुर में गोष्ठी आयोजित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
श्यामपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर थाना श्यामपुर परिसर में आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की गोष्ठी हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना श्यामपुर के प्रभारी नितेश शर्मा ने की।गोष्ठी में सीएलजी सदस्य, ग्राम सुरक्षा समिति, विशेष पुलिस अधिकारी और समुदाय के सम्मानित लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने सभी को उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने कहा कि त्योहार पर किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और कोई भी सूचना बिना पुष्टि के सोशल मीडिया पर साझा न करें। कुर्बानी के कार्यक्रम बंद स्थानों पर किए जाएं ताकि किसी को असुविधा न हो और सामाजिक समरसता बनी रहे।
स्थानीय लोगों ने भरोसा दिलाया कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया जाएगा। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। गोष्ठी में आपसी समन्वय और सहयोग की भावना देखने को मिली, जिससे क्षेत्र में त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की पूरी उम्मीद है।