हरिद्वार

व्यापार मंडल ने भरी हुंकार, अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप, होगा आंदोलन..

मुख्यमंत्री से करेंगे व्यापार मंडल आयोग का गठन की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने जिला व्यापार मंडल एवं तहसील व्यापार मंडल के साथ एक सामूहिक बैठक की। जिसमें अधिकारियों पर उत्पीड़न और व्यापारियों के दमन का आरोप लगाते हुए आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ कि मुख्यमंत्री से व्यापार मंडल आयोग गठित करने की मांग भी की जाएगी।मध्य हरिद्वार के एक होटल में आयोजित बैठक में व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता और शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर निरंतर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए अग्रसर रहता है। लेकिन फिर भी बहुत से व्यापारी बंधुओं की समस्याएं संज्ञान में नहीं आ पाती ,जिसके लिए वर्ष में कम से कम 3 बार एक सामूहिक बैठक बुलाई जाती है। जिससे प्रत्येक व्यापारी जिला व्यापार मंडल, तहसील व शहर व्यापार मंडल के सामने अपनी समस्याएं रख सके और उस समस्या का यथाशीघ्र समाधान किया जा सके। इसी के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आए दिन किसी न किसी विषय को लेकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है, उसके लिए व्यापारी एकता बनाई जानी अति आवश्यक है । शीघ्र से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को व्यापार मंडल आयोग के गठन के लिए ज्ञापन भी दिया जाएगा । व्यापार मंडल की ताकत को कम आंकना अधिकारी वर्ग की बहुत बड़ी भूल है । जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने अपने संबोधन में कहा कि आज व्यापार मंडल न केवल व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ रहा है अपितु आमजन की समस्या के लिए भी व्यापार मंडल सदैव अग्रणीय रहता है । बाजारो की इकाई से लेकर शहर इकाई तहसील इकाई, जिला इकाई एवं प्रदेश इकाई, राष्ट्रीय इकाई सब पहले भी एक थी और आज भी एक है । जिला महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि अगर अधिकारी गण अपनी मनमानी से बाज नहीं आयेंगे तो पूरे जिला का एक एक व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा। आने वाले निकाय चुनाव में जन प्रतिनिधि व्यापारी वर्ग के बीच में से ही लिया जायेगा, जिससे वो प्रतिनिधि व्यापारी की पीड़ा को समझ सके ।
प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने कहा कि आए दिन व्यापारी पर किसी न किसी टैक्स की मार अलग अलग सरकारी विभागों द्वारा डाली जा रही है । यूजर चार्ज, कभी कमर्शियल टैक्स, GST, गृहकर ये सब टैक्स तो प्रत्येक व्यापारी भर ही रहा है, इसके बाद बाजारों में कोई उचित व्यवस्था नहीं है, न पार्किंग है, न सुलभ शौचालय है, न पीने के पानी की व्यवस्था और न उचित सफाई व्यवस्था।

व्यापारी वर्ग के साथ पूर्ण रूप से उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है । जो कभी भी बर्दास्त नही किया जायेगा। बैठक में सभी वरिष्ठ वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें और व्यापारी एकता पर बल दिया। बैठक में संरक्षक मंडल से रवि धींगरा, प्रवीन कुमार, अमर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह, ओम प्रकाश विरमानी, राकेश मलहोत्रा, डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा, नारायण आहूजा, ओम पाहवा, रवि पाहवा, अनिल शर्मा, वासु मेहता, अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, शलभ गोयल, मनोज मित्तल, तरुण भाटिया, सुमित अग्रवाल, सचिन अरोड़ा, कमल अरोड़ा, हर्ष वर्मा, आशु गोयल, उमेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रमोद तनेजा, संजय वर्मा, उमेश अग्रवाल, तुषार सिंघल, शलभ सिंघल, दिनेश गोयल, तहसील अध्यक्ष मृदुल कौशिक,शहर अध्यक्ष हरिद्वार राजीव पराशर,महामंत्री अमन शर्मा, प्रदीप कालरा,कमल बृजवासी,शहर युवा व्यापार मंडल से विक्की आडवाणी,राजन मेहता,अनिरुद्ध भाटी,नागेश वर्मा,डॉक्टर संदीप कपूर, राजन सेठ,दीपक गुप्ता,सतीश भाटिया उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!