
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नवोदय विद्यालय समिति की प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने की बड़ी साजिश का देहरादून पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जूते, कपड़ों और बेल्ट में छिपाकर लाई गई ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए पेपर हल कराने की तैयारी थी, लेकिन एसएसपी अजय सिंह की निगरानी में चली ऑपरेशन ‘क्लीन एग्जाम’ ने 17 मुन्ना भाइयों को धर दबोचा।यह कार्रवाई पटेलनगर स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल और डालनवाला स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में की गई, जहां केंद्र अधीक्षकों की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। तलाशी के दौरान परीक्षार्थियों के पास से दर्जनों ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रो इयरफोन और सिम एक्टिवेटेड उपकरण बरामद किए गए।
देश में पहली बार केंद्र सरकार के नए कानून में हुआ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार आरोपियों पर The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इस साल लागू किए गए इस कानून में पहली बार उत्तराखंड में कार्रवाई हुई है। कानून के तहत दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की जेल और आर्थिक दंड का प्रावधान है।
एसएसपी अजय सिंह बोले – नकल गिरोह के सरगना तक पहुंचना प्राथमिकता एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि परीक्षा में हाईटेक उपकरणों से नकल कराए जाने की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीमों को सतर्क किया गया। दो केंद्रों से कुल 17 परीक्षार्थियों को डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इनके खिलाफ Public Examinations Act 2024 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरोह के पीछे कौन लोग हैं, इसकी गहन जांच चल रही है। टेक्निकल सर्विलांस के ज़रिए जल्द बाकी कड़ियां भी जोड़ ली जाएंगी।
पटेलनगर केंद्र से आठ गिरफ्तार….
प्रतियोगिता परीक्षा की प्रथम और द्वितीय पाली में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में पकड़े गए अभियुक्तों के पास से जूतों की सोल, बेल्ट की गुप्त जेब और कॉलर में छिपाई गई ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुईं।
————————————-
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते…..
सौरभ यादव – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
अमन – हिसार, हरियाणा
रोबिन – बागपत, उत्तर प्रदेश
अक्षय मान – सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश
नीरज मान – हरियाणा
मोहित कुमार – बड़कला, जींद, हरियाणा
अंकुश – हिसार, हरियाणा
मनीष मलिक – मेरठ, उत्तर प्रदेश
डालनवाला केंद्र से 9 गिरफ्तार
दून इंटरनेशनल स्कूल से परीक्षा दे रहे नौ युवक-युवती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि ये सभी अलग-अलग एजेंटों के संपर्क में थे, जिन्होंने डिवाइस देकर उन्हें पास कराने का वादा किया था।
————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त…..
मदनाला पवन – श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
इल्लूमला वेंकटेश – श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
राकेश – जींद, हरियाणा
अंकुर ग्रेवाल – झज्जर, हरियाणा
साहिल – सोनीपत, हरियाणा
कपिल – रोहतक, हरियाणा
अखिल – जींद, हरियाणा
विशाल – हिसार, हरियाणा
ज्योति – चरखी दादरी, हरियाणा
कॉल डिटेल से खुलेगा राजपुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षार्थियों को डिवाइस परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी। कोई जूते में छिपाकर लाया था तो कोई कान के अंदर बेहद बारीक इयरफोन लगाए हुए था। पूछताछ में सामने आया है कि यह सब एक संगठित गिरोह के निर्देश पर किया जा रहा था। पुलिस अब कॉल डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों के जरिए मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है।
————————————-
दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, बायोमेट्रिक जांच में हुआ फेल…..देहरादून: सीबीएसई की पोस्ट लैब असिस्टेंट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई केंद्रीय विद्यालय एफआरआई परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक जांच में फेल होने पर रंगेहाथ पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान श्री चंद पुत्र सेधी लाल निवासी नगला गोकुल, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान श्री चंद, असली अभ्यर्थी सौरभ सिंह पुत्र पप्पू सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक मिलान न होने पर केंद्राधीक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। आरोपी पर The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 की धारा 3/4/10/11 और BNS की धारा 318(4)/61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक ही दिन में 17 और गिरफ्तारियां, तीन मुकदमे दर्ज इसी दिन पटेलनगर और डालनवाला स्थित परीक्षा केंद्रों पर हाईटेक डिवाइस के जरिए नकल करते पकड़े गए 17 अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये कार्रवाई उत्तराखंड में केंद्र सरकार के नए सख्त नकल विरोधी कानून के तहत की गई है।