पुलिस ने बारातघर, होटल संचालकों, डीजे व बैंड वालों को याद दिलाए नियम, दी हिदायत..
बारातियों पर कार चढ़ने के बाद हरकत में आई पुलिस..

पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद में घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों को बेकाबू कार के रौंदने के बाद कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस हरकत में आ गई और क्षेत्र के सभी बैंक्वेट हॉल, होटल्स मालिक, डीजे और बैंड वालो की मीटिंग ली।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बैठक में सड़क पर रास्ता छोड़कर बारात निकाली जाए। ताकि हादसे की संभावना न रहे। कहा कि रात में समय से डीजे बंद कर दिया जाए। रात में 10 बजे के बाद डीजे व बैंड न बजाएं।

समय से बारातघर पहुंचने, रोड किनारे बारात न निकालने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने, संदिग्ध गतिविधयों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। साथ ही अग्निशमन के आवश्यक उपकरण रखने, पार्किंग की समुचित व्यवस्था और मेजबान से सभी आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में अंडरटेकिंग लेने के बाद ही बुकिंग करने के लिए निर्देशित किया।
चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने सभी को थाना, पुलिस चौकी और चेतक पुलिसकर्मियों के नंबर उपलब्ध कराए और कहा कि देर रात तक कोई बैंड या डीजे बजाने के लिए मजबूर करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की। शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने कहा कि बारातियों के कारण कोई भी अव्यवस्था पैदा होने पर जिम्मेदारी बारात घर संचालकों की होगी। सभी ने पुलिस को सहयोग का भरोसा दिलाया।