2015 दारोगा भर्ती मामला: 20 दारोगा सस्पेंड, जिलों को भेजे दारोगाओं के नाम..
हाकम सिंह ने पूछताछ में किया था दारोगा भर्ती में नकल का खुलासा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के बाद उजागर हुए 2015 दरोगा भर्ती नकल मामले में आखिरकार 20 दारोगाओं गाज गिर गई है।

पुलिस मुख्यालय ने इन सभी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पीएचक्यू की ओर से जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दारोगाओं के नाम भेजते हुए इस संबंध में आदेश दिए हैं। कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती में घोटाला उजागर होने के बाद मास्टरमाइंड हाकम सिंह ने एसटीएफ की पूछताछ में साल 2015 में हुई दारोगा भर्ती में भी नकल का खुलासा किया था। दरअसल, हरीश रावत सरकार के दौरान वर्ष 2015 में 339 दारोगाओं की भर्ती हुई थी।

यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा की घपलेबाजी में पंतनगर यूनिवर्सिटी का एक रिटायर्ड अधिकारी भी गिरफ्तार हुआ था जिसके तार नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ जुड़े। गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दोनों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी करवाई थी।

छानबीन में नकल की बात सामने आने के बाद आखिरकार प्रदेश भर में तैनात 20 दारोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरूगेशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिन जिलों में सम्बंधित दारोगा तैनात हैं, उनके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दारोगाओं के नाम भेजते हुए निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं।