
पंच👊नामा
रुड़की: रिमझिम बारिश के मौसम में जनता चुनावी गर्माहट का आनन्द ले रही है तो वही चुनावी प्रत्याशी भी जोर आजमाइश करने में लगे है। वही प्रत्याशी भी जनता की हर बात पर लब्बैक कहते नजर आरहे है। जिलापंचायत बढ़ेडी राजपूतान सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उजेफा राव पुत्रवधू राव अजमत खाँ चुनाव मैदान में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। क्षेत्र के विकास का मुद्दा लेकर जनता के बीच पहुँचे राव अज़मत खाँ को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उजेफा राव की साफ सुथरी छवि और शिक्षित प्रत्याशी होने की छाप क्षेत्रीय जनता के दिलो पर बनी हुए है, ऐसे में जहां उजेफा राव जीत की राह पर अपने कदम बढा रही है तो वही विरोधियों में खलबली मचाने में भी कामयाब साबित हो रही है।

उजेफा का चुनाव निशान कलम दवात क्षेत्रीय जनता की जबान पर चढ चुका है, चारो ओर से समर्थन हासिल कर रही उजेफा राव अन्य प्रत्याशियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने है। राव अजमत खाँ अपने समर्थको के साथ लगातार जनता के बीच बने हुए है और घर घर जाकर वोट की अपील कर रहे है। जनता से मिलना उनकी समस्याओ पर गम्भीरता जताना उजेफा को शिखर तक पहुँचा रहा है। राव अजमत की माने तो क्षेत्र में खुलेतौर पर लोग उन्हें समर्थन दे रहे है। ब्रस्पतिवार को राव अजमत खाँ ने क्षेत्र के दर्जनों गाँव मे जनसंपर्क किया और प्रत्याशी उजेफा राव के लिए वोट की अपील की। उन्होंने बताया आने वाली 26 तारीख को जनता आशीर्वाद स्वरूप उनके पक्ष में वोट करेंगी।