पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक युवक ने अपनी नाबालिग दोस्त से पहले तो अश्लील वीडियो कॉल की और फिर चुपके उसे रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद अश्लील वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़िता के परिवार ने आरोपी के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान निवासी आयुष उर्फ अनुराग की फेसबुक पर बहादराबाद क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने पर वीडियो कॉल भी हुई। आरोप है कि आयुष उर्फ अनुराग ने किशोरी की अश्लील वीडियो कॉल को चुपके से रिकॉर्ड कर लिया और उस पर मिलने का दबाव बनाया। मना करने पर उसने अश्लील वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
क्षेत्र में वीडियो वायरल होने पर यह मामला पीड़ित किशोरी के परिवार तक पहुंचा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। तब आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी आयुष उर्फ अनुराग चौहान निवासी मोहल्ला चौहानान जवालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।