पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड में जेल में बंद पुलकित आर्य के पिता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उसी के ड्राइवर ने कुकर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक, छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर निवासी युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने ओएलएक्स वेबसाइट पर देखा था कि डॉ विनोद आर्य जो उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रह चुका है और अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य का पिता है, उनको ड्राइवर की जरूरत है।
जिसके बाद युवक ने डॉ विनोद आर्य से संपर्क किया, उन्होंने युवक को 10,000 रूपये सैलरी पर ड्राइवर रख लिया। ड्राइवर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉ विनोद आर्य ने उसे ज्वालापुर आर्य नगर में रहने के लिए कमरा दे दिया गया। ड्राइवर ने बताया कि विनोद आर्य रात के समय उसको अपने पास बुलाता था और अपने शरीर की मालिश करने, मसाज करने और पैर दबाने के लिए कहता था। वहीं अश्लील हरकतें भी करता था।
आरोप है कि कुछ दिन पहले ही रात को करीब 10:30 बजे डॉक्टर विनोद आर्य ने उसे मालिश और मसाज़ करने के लिए बुलाया और मसाज के दौरान उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। जिसके बाद युवक डरकर अपने घर छुटमलपुर चला गया इसी बीच जैसे ही वो मोटरसाइकिल से घर का सामान लेने बाजार गया था तो बाजार में मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगो में से एक ने कहा कि यही वह ड्राइवर है और उसके बाद उन्होंने गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मारी जिससे वह नीचे गिर गया और उसका सिर हाथ में गंभीर चोट आई। युवक को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया इस घटना की तहरीर थाना फतेहपुर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और कहा कि मुझे शक है कि मेरा एक्सीडेंट डॉ विनोद आर्य राज्य मंत्री उत्तराखंड ज्वालापुर वालों ने कराया है और मुझे आगे भी विनोद आर्य से अपनी जान का खतरा है।
वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।