अपराधउत्तराखंड

नशेड़ी दोस्त मिलकर चला रहे थे नशे का धंधा, तीन लाख रुपए की स्मैक सहित गिरफ्तार..

मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी, नशा करते-करते धंधे में उतर गए दो दोस्त..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल: नशे के आदि दो नशेड़ी दोस्तों को पुलिस ने करीब 3 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून से स्मैक खरीदकर लाए थे जिसकी पुड़िया बनाकर फुटकर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सटीक सूचना पर दोनों तस्कर गिरफ्तार हो गए।

फाइल फोटो

पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और जेल भेज दिया।

फाइल फोटो: नवनीत भुल्लर (पुलिस कप्तान टिहरी गढ़वाल)

टिहरी पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद’भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को चंबा पुलिस नागणी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाइक सवार दो व्यक्ति स्मैक लेकर आरहे है।

फाइल फोटो

सूचना पर चंबा थानाध्यक्ष एल.एस. बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पल्सर बाइक सवार दो सन्दिग्धो को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से अलग-अलग कुल 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की बाजारी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। चंबा थानाध्यक्ष एल.एस. बुटोला ने बताया गिरफ्तार आरोपी प्रदीप तोपवाल पुत्र विजेंद्र तोपवाल व अजय उर्फ राहुल पुत्र यशपाल सिंह निवासीगण थाना नई टिहरी गढ़वाल नशे के आदि है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह स्मैक देहरादून से खरीदकर लाए थे, जिसमे कुछ बेचने और कुछ खुद पीने में इस्तेमाल करने वाले थे।

स्मैक का फाइल फोटो

दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनो को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 सौ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविंद रतूड़ी, उपनिरीक्षक नवीन नौटियाल, हेडकॉस्टेबल मदन, राजेश व अनिल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!