
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा- रुड़की: पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में रुड़की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को 55. 90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
ग़ौरतलब है कि हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के ख़िलाफ़ अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सोनाली पार्क स्थित बीच वाली नहर की पटरी से सावेज पुत्र इखलाक निवासी मोहल्ला तेलयान झबरेड़ा को 55.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्व कोतवाली रूडकी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया रुड़की पुलिस युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम/अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्व अभियान लगातार जारी है।
————————————–
पुलिस टीम…
1- SHO देवेंद्र सिंह चौहान
2-SSI केदार सिंह चौहान
3-SI महेंद्र पुंडीर
4- कॉन्स्टेबल 638 शूरवीर
5- कॉन्स्टेबल 608 वीरेंद्र।