
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में ज्वालापुर पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्मैक तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को धर दबोचा है। लगातार की जा रही सघन चेकिंग और सतर्क पुलिसिंग के चलते ज्वालापुर क्षेत्र में नशा तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ तस्करों में खलबली मची है, बल्कि आमजन में सुरक्षा और भरोसे की भावना भी मजबूत हुई है।
यह प्रभावी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई। एसएसपी ने जनपद भर में अवैध मादक पदार्थों—स्मैक, चरस, गांजा व अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सख़्त अभियान चलाने के आदेश दिए हैं, ताकि नशे की जड़ पर प्रहार कर युवाओं को इस दलदल से बचाया जा सके।
एसएसपी के निर्देशों के क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रात्रि चेकिंग के समय पुलिस टीम ने लालपुर के पार नहर पटरी, आम के पेड़ के पास से व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रईस पुत्र सईद, निवासी ग्राम लादपुर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से 31.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी NDPS एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति की पुष्टि होती है।
पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र जोशी, कांस्टेबल महावीर पुंडीर व कांस्टेबल कर्म सिंह चौहान शामिल रहे।



