पंच👊नामा-ब्यूरो
केएस चौहान, बहादराबाद: मुख्यमंत्री की पहल पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है।

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चल रही ड्राइव के तहत बहादराबाद और रानीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशा माफिया इरफान उर्फ राजा को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। राजा अपने एक साथी के साथ बुलेट पर गांजा की तस्करी कर रहा था।

मुखबिर की सटीक सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने उसे धर लिया। दो दर्जन मुकदमों से लदा शातिर इरफान उर्फ राजा अनगिनत बार शराब, चरस और स्मैक आदि की तस्करी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मुकदमों की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए पुलिस जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी में है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि संयुक्त टीम ने राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर और अनिल गुप्ता पुत्र गोबरे बनिया निवासी लाल जी वाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बुलेट पर गाजा की तस्करी कर रहे थे।
उनके कब्जे से 10 किलो से अधिक गाजा मिला है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि उनकी बुलट सीज कर दी गई है।
—————————————-
राजा उर्फ़ इरफान का अपराधिक इतिहास…..
1- मु0अ0सं0 263/11 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
2- मु0अ0सं0 297/12 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
3- मु0अ0सं0 94/13 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
4- मु0अ0सं0 260/14 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
5- मु0अ0सं0 205/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
6- मु0अ0सं0 266/15 धारा 2/3 गुन्डा अधिनियम अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
7- मु0अ0सं0 448/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
8- मु0अ0सं0 148/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
9- मु0अ0सं0 188/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
10- मु0अ0सं0 190/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
11- मु0अ0सं0 392/18 धारा 2/3 गुन्डा अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
12- मु0अ0सं0 21/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
13- मु0अ0सं0 98/22 धारा 2/3 गुन्डा अधिनियम अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
14- मु0अ0सं0 352/22 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
15- मु0अ0सं0 421/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
16- मु0अ0सं0 440/22 धारा 2/3 गुन्डा अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
17- मु0अ0सं0 545/22 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
18- मु0अ0सं0 577/22 धारा 2/3 आबकारी गुन्डा अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
19- मु0अ0सं0 02/17 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
20- मु0अ0सं0 180/17 धारा 13 जुआ अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
21- मु0अ0सं0 185/17 धारा 13 जुआ अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
22- मु0अ0सं0 402/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली रानीपुर
23- मु0अ0सं0 105/23 धारा 8/60/28 एनडीपीएस अधिनियम चालानी थाना बहादराबाद
—————————————-
पुलिस टीम……
1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद
2- उप निरीक्षक पंकज कुमार
3- कांस्टेबल अशोक
4- कांस्टेबल कुलदीप
5- पीआरडी अमजद