पंच👊नामा
प्रवेज़ आलम- पिरान कलियर: “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपदभर में नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। नशे के धंधे में लिप्त तस्करों को आए दिन हरिद्वार पुलिस जेल भेज रही है। इसी कड़ी में कलियर थाना पुलिस को चैकिंग के दौरान एक सफलता हाथ लगी। थाना पुलिस ने एक महिला को स्मैक के साथ धरदबोचा। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम शबाना ऊर्फ शबनम पत्नी सयाद निवासी बुड्ढा खेड़ा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के कब्जे से 2.72 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली ने बताया चैकिंग के दौरान नस्तूरपुरियों वाली गली में कब्रिस्तान के पास तिराहे पर अभियुक्ता शबाना ऊर्फ शबनम पत्नी सयाद निवासी बुड्ढा खेड़ा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को 2.72 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, साथ ही आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है। उन्होंने बताया अभी तक कि जानकारी में आया है कि आरोपी महिला के परिवारजन एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पूर्व में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में उ0नि0 नवीन नेगी, का0 अलियास, का0 जितेंद्र सिंह, महिला का0 सरिता राणा शामिल रहे।