पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।
रानीपुर और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने चरस तस्कर खिलाफ सिंह को नहर पटरी, जमालपुर रोड पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 402 ग्राम चरस और चरस की बिक्री से अर्जित नगद 2400 रुपये बरामद किए गए।कोतवाली रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी खिलाफ सिंह ने बताया कि वह अपने गांव के जंगलों में उगने वाले भांग के पौधों से चरस तैयार करता था और ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में इसे हरिद्वार में बेचने आया था।
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर खिलाफ सिंह, पुत्र गोबिंद सिंह, ग्राम वादुक, थाना घाट, जनपद चमोली का निवासी है। उसके कब्जे से बरामद 402 ग्राम चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है।
—————————
पुलिस टीम…..
1:-प्रभारी निरीक्षक रानीपुर: कमल मोहन भण्डारी
2:-उ0नि0: विकास रावत
3:-का0: संजय रावत
4:-का0: सुरेन्द्र
—————————
ए.एन.टी.एफ. टीम….
1:-उ0नि0: रणजीत तोमर
2:-हे0का0: राजवर्धन
3:-हे0का0: मुकेश
4:-का0: सतेन्द्र चौधरी