फेसबुक पर दोस्ती के बाद मुंबई से युवक के घर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, जमकर हंगामा…
प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाकर जान दी..

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
———————————
फेसबुक पर दोस्ती के बाद मुंबई से युवक के घर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, जमकर हंगामा…
रूड़की: फ़ेसबुक गर्लफ्रैंड युवक के घर शादी करने के लिए पहुँची तो विवाद खड़ा हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहा मामले की जानकारी की जा रही है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम भंगेडी का है। घटना की बाबत महिला एसआई करूणा रोकली ने बताया कि ग्राम भंगेडी निवासी युवक का मुम्बई की युवती से फेसबुक पर प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज युवती मुम्बई से रुड़की युवक से निकाह करने के लिये उसके घर पहुँच गयी। युवक के परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उसने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने हंगामा शांत कराया और प्रेमी जोड़े को थाने ले आई। जहा दोनो से मामले की जानकारी ली जा रही है।
————————————–
प्रेम प्रसंग में युवती ने जहर खाकर जान दी…..
रूड़की: बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी, पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मामला कलियर थाना क्षेत्र के बाजूहेडी का है। घटना की बाबत कलियर पुलिस ने बताया कि ग्राम बाजूहेडी निवासी एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले युवक द्वारा युवती की अनदेखी करने पर युवती तनाव में चल रही थी। बीती रात युवती ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड गयी, इसके बाद युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।