पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
इस अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4.77 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में नशे के कारोबार और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अभियान को और तेज कर दिया गया है।
इसी कड़ी में बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पंतजलि फ्लाईओवर के पास से एक नशा तस्कर को धरदबोचा, जिसके कब्जे से 4.77 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सतीश पुत्र मायाराम के रूप में हुई है, जो ग्राम निगासर, थाना निगासर, जिला लखमीपुर खिरी का निवासी है। आरोपी के खिलाफ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ के बाद तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, कांस्टेबल अंकित प्रजापति, अवनेश राणा व बलवन्त सिंह शामिल रहे।