
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में चल रहे कांवड़ मेले की आड़ में नशा तस्करी की बड़ी साजिश को जीआरपी ने नाकाम कर दिया। रेलवे स्टेशन परिसर से दिल्ली निवासी एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली में दर्जनों आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
————————————–
ऑपरेशन के पीछे सटीक प्लानिंग….एसपी रेलवे तृप्ति भट्ट के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत जीआरपी की टीमें कांवड़ मेले के दौरान लगातार रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
मंगलवार को स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। जीआरपी टीम की सक्रियता से कुछ ही दूरी पर आरोपी को धर दबोचा गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान रोशन पुत्र मातादीन, निवासी झुग्गी 36/154, डेयरी वाला बाग, पश्चिम विहार, दिल्ली के रूप में हुई।
————————————–
4.10 ग्राम स्मैक बरामद…..आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में रोशन ने स्वीकार किया कि वह कांवड़ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं और स्थानीय युवाओं को ऊंचे दामों पर स्मैक बेचने के इरादे से हरिद्वार आया था।
————————————–एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर ममता गोला, जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, हैड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी, कांस्टेबल खलील जावेद, जयपाल सैनी शामिल रहे।
————————————–
आपराधिक इतिहास: एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे…..जांच में सामने आया कि आरोपी रोशन नवीं कक्षा फेल है और लंबे समय से नशे की गिरफ्त में है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने अपराध की राह पकड़ ली। उस पर दिल्ली के पश्चिम विहार, सुल्तानपुरी, जनकपुरी, रन्होला और मोतीनगर थानों में लूट, झपटमारी, चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।